Wednesday, November 27

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहला बच्चा पैदा होने पर दी जा रही राशि को प्रदेश सरकार ने 54 फीसदी बढ़ा दिया है। सितंबर से ये राशि 6500 के बजाए 10 हजार रुपए कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने पोषण माह की शुरुआत करते हुए इसे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मज़बूत कदम बताया है।

दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और संतान के जन्म के बाद ज्यादा पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए राशि में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रूपए किया गया है. इसके साथ ही मां और बच्चे का बेहतर स्वास्थ्य हो, टीकाकरण सुनिश्चित हो इसके लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि 3500 रूपए की अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के जरिए दी जाएगी।

योजना के अनुसार प्रथम किश्त का भुगतान आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर पूर्व में 3000 रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है।

बच्चे के जन्म के बाद दूसरी किश्त में मिलेंगे 3000 रुपए
बच्चे के जन्म पर पूर्व में मिलने वाले 1500 रुपये की द्वितीय किश्त को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है और बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं प्रथम चरण के संपूर्ण टीकाकरण पर चौदह सप्ताह की आयु तक के सभी टीके पूर्ण करवाने पर मिलने वाली तीसरी किश्त 2000 रुपये को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई राशि 3500 रुपये ऐसी महिलाएं को देय है, जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से अक्षम हैं। उन्हें डीबीटी के माध्यम से उक्त राशि दी जाएगी।

Exit mobile version