Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सीएम भजन लाल के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में पानी देने में देरी करना अभियंताओं पर भारी पड़ा। विभाग ने जयपुर से सीधे जैसलमेर-बाड़मेर में उनका तबादला कर दिया है। असल में शुक्रवार शाम को सीएम सांगानेर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी। इसका असर आज शनिवार को देखने को मिला जब विभाग ने सांगानेर सब डिविजन में तैनात सहायक अभियंता (एईएन) रवि कुमार जांगिड़ और कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) ज्ञानचंद बैरवा का तबादला जैसलमेर, बाड़मेर कर दिया है। सीएम ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन के आवेदन लंबित होने पर असंतोष जताया था। इस दौरान सीएम ने काम में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं को हटाने के निर्देश दिए थे। सीमए की इस नाराजगी के बाद देर रात विभाग के संयुक्त सचिव ने एक आदेश जारी कर जेईएन-एईएन का तबादला कर दिया।

सीएम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा। सीएम ने नल कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के भी निर्देश दिए।

पकड़ा गया था बाबू
सांगानेर के इस सर्किल में पानी के कनेक्शन को लेकर लोग परेशान थे। लोगों के कनेक्शन की फाइलें लम्बे समय तक लंबित रहती थी। बीते माह  जुलाई में एसीबी ने सांगानेर कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।

Exit mobile version