Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

वाहन चोर प्रदेशभर में सक्रिय है। जयपुर में वाहन चोरी का अनुठा मामला सामने आया है, जहां बाइक, कार या अन्य गाड़ियां नहीं, बल्कि साइकिल चोरी की एक गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है।

हैरत की बात यह है कि इनके कब्जे से 20 महंगी साइकिलें बरामद की गई है, जिनकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। हरमाड़ा पुलिस थाना की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग अपनी नशाखोरी की लत को पूरा करने के लिए महंगी साइकिलें चुराया करते थे। पकड़े गए दो आरोपियों ने दो दर्जन साइकिलें चोरी करने की बात को कबूला है।

गिरफ्त में यूं आए
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित बुढानिया के अनुसार थाना हरमाडा पर  12 सितंबर को परिवादी  मुकेश कुमार रूण्डला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की साइकिल घर के आगे से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।  इस दौरान टीम के प्रयास और मेहनत रंग लाई। सूचना मिलन के साथ ही टीम वारदात वाले स्थान पर पहुंच गई। जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इस दौरान सभी संदिग्धों पर के फुटेज निकाले गए।

इसी बीच इमरान उर्फ निम्बुडा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसने साइकिल चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया और इसके अलावा भी बड़ी संख्या में अन्य साइकिलें चोरी कर सुरेश कुमार मीणा को बेचने की बात पुलिस को बताई। पुलिन से इमरान को गिरफ्तार कर उसके बयान के आधार पर सुरेश कुमार मीणा को भी दस्तयाब किया गया। साथ ही इनके कब्जे से कुल 20 साइकिलें बरामद की गई। पुलिस के अनुसार इन साइकिलों की बाजार में कीमत 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

यह तरीका अपनाते थे
पुलिस की पूछताछ में इमरान ने बताया कि वो हरमाडा, मुरलीपुरा, करधनी की आवासीय कॉलोनियों में घुमते हुए घरो में रैकी करके महंगी साइकिलों का पता लगाता था। जिस घर में मंहगी साइकिलें दिखाई देती, उस घर के आस-पास बैठकर घर में निगरानी करता, वहां रहने वाले लोगों की दिनचर्या पर ध्यान रखता था, उसके बाद मौका पाकर साइकिलों पर हाथ साफ कर देता। यह साइकिलें चोरी करने बाद सुरेश मीणा नामक शख्स को सस्ते दामों पर बेच देता। बताया जा रहा है कि इमरान नशे का आदि है, नशे के लिए लगातार चोरियां करता है।

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने साइकिल चोरी करने और उसे खरीदने वाले दोनों को ही गिरफ्तार किया है। इसमें सुरेश मीणा पुत्र नानगराम मीणा, निवासी साऱ तनवासी गांव मोहरड, दौसा और इमरान उर्फ तनम्बुडा पुत्र  मोहम्मद अश्फाक, निवासी तनवासी मकान न. 536 मदिना होटल के नीचे, कच्ची बस्ती, जजरा जयपुर उत्तर को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version