Thursday, November 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में घूसखोरों पर नकेल कसने के लिए एसीबी भरसक प्रयास कर रही है। इसके बावजूद सरकार कार्मिक अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं।

आज एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आरा तहसील  बिछीवाड़ा में कार्यरत शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी टीम को परिवादी से शिकायत मिली थी कि उसकी पेंशन प्रकरण तैयार कर भिजवाने की एवज में शिक्षाकर्मी रमेश चंद ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी डूंगरपुर इकाई  के उप महानिरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज ट्रेप की कार्रवाई की गई। उस दौरान उक्त शिक्षाकर्मी परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, तभी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। परिवादी से पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिमता श्रीवास्वत के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है।  

Exit mobile version