जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। ऐसे में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और राजकुमार रोत की भारत आदिवासी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो रहा है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने सागवाड़ा में मीडिया को बताया है कि आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। हालांकि गठबंधन के निर्णय पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान ही करेगा।
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को और मजबूत करने का कार्य जारी है। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा सरकार के नौ महीनों के शासन को पूरी तरह से फ्लॉप होना बताया।
डोटासरा ने शिक्षा विभाग को लेकर भी भजनलाल सरकार और उसके शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी सरकार के शासनकाल में सरकारी स्कूलों में तकरीबन ढाई लाख नामांकन काम हुए हैं। नई शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार की ओर से कोई बात नहीं की जा रही है। शिक्षा विभाग में किसी भी वर्ग में डीपीसी नहीं हो रही है। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है।