जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
दो दिनों बाद भजनलाल सरकार की ओर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से भजनलाल सरकार को घेरने के लिए शेडो कैबिनेट बनाई जा सकती है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने विधायक दल की बैठक बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 9 जुलाई को करने वाली है। इस बैठक के दौरान नवनिर्वाचित इंडिया गठबंधन और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) सांसदों का स्वागत समारोह होगा।
3 जुलाई से शुरू हुआ विधानसभा सत्र जारी है। 10 जुलाई को भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। विधानसभा के सत्र में पहले ही दिन से हंगामा लगातार जारी है। जबकि कांग्रेस बजट सत्र को लेकर अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए विधायक दल की बैठक करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई आयोजित होगी तथा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन तथा बाप के नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत समारोह प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के अनुसार जयपुर के होटल मेरियट में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक शाम करीब 4 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
वहीं अन्दरखाने चर्चा चल रही है कि कांग्रेस के पदाधिकारी इस बैठक में शेडो कैबिनेट बना सकते हैं। यह शेडो कैबिनेट भजनलाल सरकार के मंत्रियों को घेरने का काम करेगी। इसके लिए शेडो कैबिनेट में शामिल कांग्रेस के विधायक प्रत्येक मंत्री के विभाग की समस्त जानकारी लेंगे और उसमें रही खामियों को लेकर भजनलाल सरकार को घेरने का कार्य करेंगे।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22