Wednesday, November 27

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

विधानसभा में चल रहा हंगामा उस समय परवान पर आ गया, जब कांग्रेस विधायक (लाडनूं) मुकेश भाकर को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही  स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को भी अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा में आज (मंगलवार) बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ ही शुरू हुई थी।

इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाकर को छह महीने के लिए निलम्बित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूर कर दिया गया। भाकर को निलंबित करने के बाद सदन में राष्ट्रगान करवाकर स्पीकर ने कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

वहीं सोमवार से धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर का निलंबन रद्द करने पर अड़िग रहे। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा में आपदा प्रबंधन पर बहस हुई थी। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने बहस की शुरुआत की थी। कांग्रेस विधायक वेल में रामधुनी कर रहे हैं। बीच-बीच में नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष कानून मंत्री का इस्तीफा भी मांग रहा है।

विपक्ष की नारेबाजी पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा था कि पहले निलंबित विधायक को बाहर भेजिए और प्रश्नकाल चलने दीजिए। फिर बात सुनी जाएगी। उधर, दिनभर विधानसभा में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को निलंबित करने के मुद्दे पर गतिरोध बना रहा। मंगलवार को भी दिनभर धरना जारी रहा।

Exit mobile version