जयपुर,राजस्थान पल्स न्यज।
प्रदेश में अब सर्दी तेवर दिखाने लगी है। कई जिलों में झमाझम तो कइयों में बूंदाबांदी भी हुई है। इस कारण तापमान में गिरावट आ रही है। सर्दी का असर बढ़ गया है। बीकानेर में आज अल् सुबह से बूंदाबंदी हुई, इस कारण ठंड़क बढ़ गई है। हलांकि दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकली है। बूंदाबांदी के बाद शहर में सड़कें तरबतर हो गई है। बढ़ती ठंड के बीच कई जिलों में मावठ का भी असर दिखने लगा है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज कई जिलो में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसमे सर्वाधिक बारिश चूरू के तारानगर में 10 मिमी दर्ज की गई है। झमाझम बारिश हुई. मेघ गर्जना के साथ जिले भर में कही हल्की तो कही तेज बारिश देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही बारिश है। वहीं, आज सुबह सीकर के फतेहपुर में भी बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक तापमान जालौर में 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस अलवर में दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश के झुंझुनू श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, सीकर, भरतपुर, दौसा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
किसानो के लिए वरदान
इस बारिश के बाद किसानों को राहत मिली है। कृषि बागवानी विशेषज्ञ इंद्र मोहन वर्मा के अनुसार मावठ की बरसात से रबी फसलों को विशेष लाभ होगा। इससे फसलों की बढ़ोतरी में तेजी आएगी और उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी।