Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

दिल्ली के कोचिंग हादसे के बाद राजस्थान में सरकार हरकत में आ गई है। इसे लेकर डीएलबी (डिपार्टमेंट ऑफ लोकल बॉडीज) ने बिल्डिंग बायलॉज के नियमों को पूरा करने के लिए एक पखवाड़े का समय दिया है। इस बीच निगमों की टीम सर्वे भी करेगी। निर्धारित समय में यदि हालात नहीं सुधरे तो ऐसी संस्थाओं के खिलाफ सीज की कार्रवाई की जाएगी। सीएम भजन लाल शर्मा ने   कहा है- नियम के ​विरूद्ध चलने वाले ऐसे संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कल ही महापौर ने कई संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था। बीते दो दिनों में जयपुर और कोटा में निगम की टीमों की ओर से बेसमेंट में चल रहे कोचिंग और लाइब्रेरी पर एक्शन लेते हुए उन्हें सीज किए जा रहे हैं।

निकायों को सख्य कार्रवाई के निर्देश
राज्य सरकार ने  एक्शन की तैयारी कर ली है। स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेशभर के नगर निगम नगर, विकास प्राधिकरण और नगर पालिकाओं को अपने क्षेत्र में अंडरग्राउंड में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर और व्यावसायिक गतिविधियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उनमें किसी तरह की कमी पाए जाने पर सीज करने के आदेश दिए हैं।

सीएम का ट्वीट
सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से हमारी सरकार की ओर से नगरीय क्षेत्रों में जन सु​रक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकारणों, न्यासों, नगर​ निगमों, परिषदों व पालिकाओं को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version