जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में आज बजट बहस के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम शर्मा ने छोटी सी ‘कविता’ पढक़र कांग्रेस पर सियासी हमले किए। मुख्यमंत्री की ‘कविता’ से सदन में बवाल मच गया। कांग्रेस तिलमिला गई। बाद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पलट वार करते हुए सीबीआई से तमाम भर्ती परीक्षाओं की जांच करवाने की मांग की।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में पेपर लीक मामलों को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने विधानसभा में कविता सुनाईए्, जिसके माध्यम से कांग्रेस के शासन में हुए पेपर लीक, जनता के पैसे का दुरुपयोग, सरकार को बचाने के लिए विधायकों को महंगी होटलों में रखना और बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के परिवार के लोगों को नौकरी दिए जाने पर करारे प्रहार किए।
सीएम शर्मा ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि
‘पेपर लीक इतने हुए कितने करूं बखान,
पास हुए परिवारजन क्या क्या करूं बयान,
खूब करी मेहमाननवाजी अपनी सरकार बचाने को,
जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को।’
मुख्यमंत्री की कविता सुनकर सदन में मौजूद कांग्रेस के विधायक तिलमिला गए और एकबारगी सदन में बवाल मच गया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह का माहौल बनाकर नाहक बदनाम करने का प्रयास कर रही है, वह अपनी खाल बचाना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब नंबर इनका है, कितने पेपर करवाते हैं और कितनों को नौकरी देते हैं, यह देखते हैं। उन्होंने ने नीट, रीट पेपर लीक समेत विभिन्न परीक्षाओं की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22