जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में आज बजट बहस के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम शर्मा ने छोटी सी ‘कविता’ पढक़र कांग्रेस पर सियासी हमले किए। मुख्यमंत्री की ‘कविता’ से सदन में बवाल मच गया। कांग्रेस तिलमिला गई। बाद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पलट वार करते हुए सीबीआई से तमाम भर्ती परीक्षाओं की जांच करवाने की मांग की।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में पेपर लीक मामलों को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने विधानसभा में कविता सुनाईए्, जिसके माध्यम से कांग्रेस के शासन में हुए पेपर लीक, जनता के पैसे का दुरुपयोग, सरकार को बचाने के लिए विधायकों को महंगी होटलों में रखना और बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के परिवार के लोगों को नौकरी दिए जाने पर करारे प्रहार किए।
सीएम शर्मा ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि
‘पेपर लीक इतने हुए कितने करूं बखान,
पास हुए परिवारजन क्या क्या करूं बयान,
खूब करी मेहमाननवाजी अपनी सरकार बचाने को,
जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को।’
मुख्यमंत्री की कविता सुनकर सदन में मौजूद कांग्रेस के विधायक तिलमिला गए और एकबारगी सदन में बवाल मच गया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह का माहौल बनाकर नाहक बदनाम करने का प्रयास कर रही है, वह अपनी खाल बचाना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब नंबर इनका है, कितने पेपर करवाते हैं और कितनों को नौकरी देते हैं, यह देखते हैं। उन्होंने ने नीट, रीट पेपर लीक समेत विभिन्न परीक्षाओं की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4