Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जम्मू व कश्मीर स्टेट बनने के बाद वहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा की ओर से आज जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम भजनलाल शर्मा का नाम 12वें नंबर पर है।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार जम्मू व कश्मीर में काफी संख्या में राजस्थानी प्रवासी रहते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार से भाजपा को फायदा मिल सकता है। क्योंकि कुछ महीने पहले हुए देश में लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम शर्मा ने पश्चिमी बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली सहित कई राज्यों के जिलों में प्रचार किया था। जहां वह राजस्थानी प्रवासियों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे। ऐसे में पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं ने फिर से सीएम भजनलाल शर्मा पर विश्वाश जताते हुए उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराजसिंह चौहान सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि जम्मू व कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान तथा 25 सितंबर को दूसरे चरण का और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होकर नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version