Monday, November 25

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम से हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला और आइएमसीटी फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। हम अपने व्यक्तिगत जीवन में भी वाहन से प्रदूषण फैलाते हैं तो ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहें। मुख्यमंत्री ने प्रकृति को बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत स्वयं से करने का संदेश दिया और कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी धरती को दिन-प्रतिदिन कमजोर बना रहा है। जिस तरह हम अपनी रोजमर्रा के जीवन में प्रकृति को नुकसान पंहुचा रहे है हमारा दायित्व बनता है कि हम प्रकृति संरक्षण का भी उपाय करे इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे।

Exit mobile version