Saturday, September 21

जयुपर। Rajasthan Pulse News
नीट परीक्षा पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीबीआई के आने के बाद रोजना नए खुलासे हो रहे हैं। नीट पेपर लीक मामले के तार अब राजस्थान तक पहुंच गए हैं। यहां के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के दस विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से आठ छात्रों को जमानत मिल चुकी है, जबकि 2 छात्र अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं। इन छात्रों पर 15-15 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है।

मामले पर पर्दा डालने का प्रयास
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले पर पर्दा डालने के प्रयास कॉलेज प्रशासन की ओर से किए गए थे। इस मामले को लेकर लंबे समय तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई। हालांकि कॉलेज के डीन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया है कि बीते दिनों दिल्ली और मुंबई से टीमें आई थीं जो कॉलेज में पढ़ने वाले 10 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार करके ले गई थीं।

अब तक कई गिरफ्तारियां
नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में देशभर में कई स्थानों पर मुकदमे दर्ज किए गए है। अलग-अलग राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है, इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, इसके बाद लगातार पूरे देश में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई हो रही है। इस मामले में अब तक दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं

Exit mobile version