जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की पूर्व कार्यकारिणी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। भाजपा सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमेटी ने आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच करवाई गई है।
इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) के टेंडर से लेकर चौंप स्टेडियम के निर्माण कामों में भारी अनियमितताएं सामने आई है। ऐसे में अब एडहॉक कमेटी वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी के खिलाफ शुक्रवार तक मामला दर्ज करा सकती है।
आरसीए की सभी गतिविधियों के संचालन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से फंड दिया जाता है। उस फंड के गलत इस्तेमाल को लेकर आरसीए के पदाधिकारी केन्द्रीय एजेंसियों को भी शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। मामले में राजस्थान पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद सीबीआई और ईडी की टीम भी जांच कर सकती है।
कंपनी बनानी है सड़क, सौंप दिया स्टेडियम निर्माण का जिम्मा
बताया जा रहा है कि मार्च 2023 को श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहानी को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया गया था। इसके बाद बिहानी ने आरसीए के ऑफिस के ताले खुलवाकर अकाउंट्स विभाग की जांच की तो चौंप स्टेडियम के निर्माण और भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण रिकॉर्ड नहीं मिला। इसको लेकर आरसीए के कर्मचारियों से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उनके पास भी यह रिकॉर्ड नहीं था। इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी।
बिहानी ने बताया कि कमेटी ने 100 दिन जांच की। इस दौरान सामने आया कि करोड़ों का गबन हुआ है। जयपुर के चौंप में विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाया जा रहा है, लेकिन इसका निर्माण ऐसी कंपनी को सौंपा गया है, जिसको भवन निर्माण का ही अनुभव नहीं है, सड़क बनाने का कार्य करती है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की कंपनी को स्टेडियम बनाने का काम दिया गया था, वह कंपनी तो सड़क बनाने का काम करती थी, लेकिन आरसीए की तत्कालीन कार्यकारिणी ने नियमों को ताक में रखकर स्टेडियम बनाने का जिम्मा दे दिया।
जांच के लिए सीएम और विशषज्ञों की टीम…
बिहानी के अनुसार इसकी जांच करवाने के लिए सीए और फाइनेंस विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई। इसमे आरसीए की बैलेंस शीट की जांच करवाई गई। इस दौरान भुगतान में काफी गड़बड़ और घोटाले सामने आए। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और अब जल्द एक्शन होगा।
लागत को 200 करोड़ और बढ़ाया
बिहानी के अनुसार कमेटी की जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली रोड स्थित चौंप में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम को लेकर भी अनियमितताएं हुई है। स्टेडियम निर्माण में 300 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आनी थी, लेकिन चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लागत को 200 करोड़ रुपए बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए तक कर दिया गया। इन सभी घोटालों के तमाम दस्तावेज हमने योग्य अधिकारियों से जांच करवाई है, जिसमें घोटाले की परत दर परत खुल गई।