जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
मानसून इन दिनों प्रदेशभर में सक्रिय हो गया है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। खासकर राजधानी जयपुर की स्थिति विकट हो गई है। जहां भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कें दरिया बन गई है। बरसाती पानी में डूबने से लोगों की जानें जा रही है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी गंभीर हो गए हैं। सीएम अभी जयपुर में वीसी के माध्यम से अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं।
सीएम ने साफतौर पर कहा है किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक में पूरा फीडबैक ले रहे हैं। सीएम बिगड़े हालातों का जायजा ले रहे हैं। पूरे प्रदेश में किसी तरह की स्थित है, प्रशासन क्या कर रहा है, इस पर चर्चा की जा रही है। साथ सीएम ने निर्देश दिए है कि आगे से किसी भी तरह की पुनरावर्ती नहीं हो, किसी भी जान का नुकसान नहीं हो। बैठक में उच्च अधिकारी शामिल है।