Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

अभी हाल हुई समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में उठे विवाद के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। परीक्षा में अब अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहन कर जा सकेंगे। हालांकि इस पर कुछ शर्तें भी रखी गई है।

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अब बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर ड्रेस संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा है कि “बोर्ड के परिक्षा केन्द्र में ड्रेस संबंधित बदलाव- अब आपके शर्ट की बाजू नहीं काटी जाए ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं। नॉटफिफिकेशन शीघ्र ही जारी होगा। पूरी बाजू की शर्ट चलेगी मगर सादा बटन वाली, यानी पूरी बाजू के ड्रेस पर सादा बटन होना चाहिए यह शर्त लागू की गई है।

2 दिन यानी 27 और 28 सितंबर को हुई समान पात्रता परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों की शर्ट की बाहों को काटा गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी थी। अब राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की है। आरपीएससी के सुधार से बहुत से अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी।

Exit mobile version