जयपुर। Rajasthan Pulse News
पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों में रिक्त पदों के लिए मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर ३० जून से उप चुनाव कराए जाएंगे। बीते 31 दिसम्बर तक रिक्त हुए पदों के लिए यह चुनाव होने है। रिक्त पदों के आधार पर पंचायतीराज संस्थाओं के 47 जिलों में 6 जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों व 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच तथा 325 वार्डपंचों एवं नगरीय निकायों में 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों, 2 अध्यक्ष, एक-एक उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति के उपचुनावों के लिए 30 जून से मतदान शुरू होंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 7 जून को आयोग की ओर से उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके अनुसार जिला परिषद्, पंचायत समिति, नगर निकाय सदस्यों, सरपंच और वार्डपंच के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 जून को पूरी की जा चुकी है।
गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद् सदस्यों के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 35, सरपंच के लिए 106, वार्डपंच के लिए 58, नगर निकाय सदस्यों के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फलौदी जिले की घंटियाली पंचायत समिति में एक सदस्य, 39 ग्राम पंचायतों में से 8 सरपंच, 325 वार्डों में से 237 वार्डपंच और अनूपगढ ऩगरपरिषद व चिडावा नगरपालिका में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सरल चुनाव करवाने के लिए आयोग पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों व पंचों और नगरीय निकायों में सदस्य पदों के लिए आगामी 30 जून को मतदान किया जाएगा। इसी क्रम में नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 8 जुलाई और उपसरपंच पद के लिए एक जुलाई को मतदान किया होगा।
गौरतलब है कि न्यायालय के निर्णय उपरांत जोधपुर जिले की बावड़ी पंचायत समिति के गंगाणी ग्राम पंचायत में उपचुनाव स्थगित किया गया है।