जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
पुलिस थाना जयसिंहपुरा, जयपुर उत्तर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की संगीन वारदात का छह दिन में पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पहचान करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या यह कदम अवैध संबंधों के चलते उठाया है। पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफॉश करने के लिए बड़ी संख्या सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा के आदेशानुसार रानू शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन व शिवरतन गोदारा, सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के लगातार प्रयास के बाद मुखबिरों की सूचना के अनुसार पर मृतक की पहचान इरफान पुत्र अलानूर, उम्र 35 साल, निवासी ग्राम पुरनपूर ढखा, जिला पीलीभीत, हाल किरायेदार, सैयद कालोनी, श्याम लालजी का कुआं, पुलिस थाना, गलता गेट, जयपुर के रूप में हुई है।
यह था मामला
प्रकरण के अनुसार नरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना जयसिहपुरा जयपुर उत्तर ने 17 सितंबर को अपनी एक रिपोर्ट इस आशय कि दर्ज कराई थी कि 17 सितंबर को करीब 06.54 सुबह जरिये पीसीआर थाने परसूचना मिली कि नायला मोड़ से आगे लांगडियावास रोड के पास एक व्यक्ति की लाश पडी है, इसकी सूचना मिलने पर नरेन्द्र सिंह SI मय जाप्ता लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां पर सडक से करीब 100 फीट की दूरी पर खाली जमीन में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, इसका निरीक्षण किया गया। मृतक की उम्र 30-35 वर्ष है, लंबाई करीब 5.3 इंच, रंग गेहूंआ है।
उसने काले रंग के स्पोर्टस जूत पहने हुए है, नीले रंग की जीन्स पर कटनुमा डिजाइन बनी हुई है। गुलाबी रंग की हॉफ बाजू की गोल गले की टी-शर्ट पहनी हुई। चेहरे पर हल्की ढाडी मूंछे है और चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है, चेहरे से निकलता हुआ खून पीछे और जमीन पर पड़ा है। सिर के नीचे की जमीन करीब 2-3 इंच अन्दर की और घंसी है। लाश के पास एक खून लगा पत्थर और पौधे की पत्तियां भी है। मौके पर एफएसएल मोबाइल यूनिट जयपुर व डॉग स्कवाईड टीम जयपुर को तलब कर निरीक्षण करवाया गया। मृतक की लाश एसएमएस के मुर्दाधर में रखवाया गया है। हत्या के बाद आरोपी रफीक भागने की फिराक में था लेकिन आज उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस थाना जयसिंहपुरा, जयपुर उत्तर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस ब्लाईन्ड मर्डर की संगीन वारदात का छह दिन में पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पहचान करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या यह कदम अवैध संबंधों के चलते उठाया है। पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए बड़ी संख्या सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।
यूं दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू का मृतक इरफान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसके चलते वह इरफान को घूमाने का बहाना बनाकर ले गया और शराब पिलाई। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर रफीक अहमद उर्फ सोनू ने भारी पत्थर से मृतक का चेहरा कुचलकर हत्या कर दी।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Tuesday, April 8