Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

भाजपा का सदस्यता अभियान प्रदेश में सिरे नहीं चढ़ रहा है। सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश में चल रही सदस्यता की गति को लेकर असंतोष जाहिर किया है। बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आइना दिखाते हुए कहा है कि काम तो करना पड़ेगा, सवा करोड़ का लक्ष्य काफी दूर है।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में सदस्यता अभियान कमजोर है। दूसरे राज्य लक्ष्य के पचास प्रतिशत तक पहुंच चुके हैं, लेकिन राजस्थान बीस प्रतिशत भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। यह बद से बदतर स्थिति है, सबको मिलकर इसे मजबूत करना होगा।

प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री ने दिनभर बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने ने इस दौरान भाजपा प्रदेश पदाधिकारी के साथ अभियान संयोजक, सहसंयोजक, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सदस्यता अभियान जिला संयोजक, सहसंयोजक आदि पदाधिकारी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर नेताओं से सुझाव भी लिए साथ ही उन्हें आइना भी दिखाया।

सूत्रों के मुताबिक संवाद के बीच कुछ जिला अध्यक्ष बढ़ा चढ़कर सदस्यता अभियान के बारे में बता रहे थे। तब राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि फिर सदस्यता संख्या बढ़ क्यों नहीं रही है। मुझे डेटा में उलझाने की कोशिश नहीं करें, मेरे पास सारा डेटा है, एप खोलते ही सारा डेटा आ जाएगा कि किसने कितने सदस्य बनाए हैं। उन्होंने कहा कि कद तभी बढ़ता है जब नीचे वालों को नेता बनाओगे। परिवारवाद यहां काम नहीं करता है, नीचे से नेता काम करें उन्हें आगे बढ़ाओ।

सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान कई नेता और पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गैरहाजिर रहे। बैठक में जयपुर संभाग के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विधायक और प्रत्याशी सहित पदाधिकारी अपेक्षित थे। इनमें से सदस्यता अभियान के सहसंयोजक के भी बैठक में नजर नहीं आए। सहसंयोजक अनीता भदेल, आईदानसिंह भाटी आदि भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इसी तरह विधायक कैलाश वर्मा, मंत्री संजय शर्मा, भाजपा प्रत्याशी रहे रवि नायर चंद्र मनोहर बटवाडा, पार्टी के प्रदेश मंत्री सहित कई लोग इस समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे।

बताया जा रहा है कि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने अरुण चतुर्वेदी को इनसे व्यक्तिगत बात करने के लिए कहा है। ठोस कारण हो तो बताओ, कौन कौन बिना वजह नहीं पहुंचे। संगठन को मजबूत बनाएं ताकि मंत्री एमएलए खुद चले आए। समीक्षा के दौरान एक जिला अध्यक्ष ने कहा मंत्री, विधायक जनता के काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए लोगों का बीजेपी से जुड़ने में रुझान नहीं दिख रहा है। जिस पर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन ने कहा कि जनप्रतनिधि के पीछे संगठन नहीं है, भाजपा संगठन के बदोलत वो हैं। कार्यकर्ताओं के साथ खुद को मजबूत करो, कार्यकर्ताओं को पास रखो एमएलए एमपी खुद चले आएंगे। उन्होंने कहा कार्यकर्ता का मनोबल नहीं टूटना चाहिए।

Exit mobile version