जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के पास हारने को कुछ भी नहीं है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपचुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि “उपचुनाव में हमें तो सिर्फ पाना ही पाना है। हम पूरी मेहनत कर रहे हैं और बहुत कुछ पाकर रहेंगे। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है। जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन 7 में से भाजपा के पास केवल एक सीट थी। बाकी सीटें कांग्रेस, बीटीपी और आरएलपी के पास थी।”
उन्होंने कहा है कि “हमने राजस्थान में एक बेहतर सरकार बनाई है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बीते 9 महीने में ऐतिहासिक काम किए हैं। उस काम की बदौलत जनता पूरा समर्थन दे रही है। उपचुनाव के परिणाम में सबको पता चल जाएगा हमने कैसा काम किया है।”
गौरतलब है कि जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। उन 7 सीटों में से केवल एक सीट सलूंबर बीजेपी के पास थी। शेष 6 सीटों में से चार सीटें दौसा, झुंझुनूं, देवल-उनियारा और रामगढ़ कांग्रेस के पास थी। डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के पास और नागौर जिले की खींवसर सीट आरएलपी के पास थी।
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा है कि “सलूंबर सीट तो हम जीत ही रहे हैं। साथ ही बाकी 6 सीट जिन दलों के पास थी। उन्हें मैं चुनौती देता हूं कि वे अपनी अपनी सीट बचाने के अभियान में लग जाएं।”
गौरतलब यह भी है कि प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आने वाले दिनों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा, कांग्रेस और अन्य दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता उपचुनाव वाले क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। हालांकि अभी तक चुनाव की तिथि का ऐलान नहीं हुआ है।