Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सह परिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां शीश नवा कर देश की तरक्की और खुशहाली की मंगलकामनाएं की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सम्राट चौधरी ने मेहंदीपुर बालाजी, भैरव कोतवाल और प्रेतराज सरकार की विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” देश तरक्की करे और सुपर पावर बने। मेहंदीपुर बालाजी में मेरी गहरी आस्था है। ऐसे में बालाजी महाराज से आशीर्वाद लेने आया हूं।”

लालू यादव पर साधा जमकर निशाना
इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर सियासी हमला बोला। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनका परिवार आतंक और गुंडो का प्रतीक है। उन्हें गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और माफिया का भी प्रतीक बताया।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वह लोग हरा गमछा बांधकर गुंडागर्दी करते रहे। वह अपने चरित्र का बदलाव करें और भगवान भी उनसे यही चाहता है।

इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी के पंडितों ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सोने का टीका और माला पहनकर अभिनंदन किया गया। वहीं ट्रस्ट के सचिव एमके माथुर ने उन्हें मोदक प्रसाद भेंट की। साथ ही महंत डॉ.किशोर पुरी महाराज द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के कार्यों से भी अवगत करवाया।

Exit mobile version