Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पहले रामदेवरा, फिर बीकानेर संभाग के रेलवे स्टेशनों और अब जयपुर के हवाई अड्‌डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए हैं। असल में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के पास शुक्रवार को एक ई-मेल आया है, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इसके बाद से ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट सतर्क हो गए  हैं, साथ ही बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को एक्टिवेट कर दिया गया है। इस वक्त पूरे एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं दूसरी ओर एक टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही धमकी भरा ई-मेल देश के कई एयरपोर्ट को मिला है। बताया जा रहा है कि इस ई-मेल को भेजने वाले अजीत है, उसने ई-मेल लिखा है- बूम बूम बैंग बैंग। इस मैसेज के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और पैसेंजर्स को सेफ जोन में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही सीआईएसएफ की टीम पूरे एयरपोर्ट की तलाशी लेने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि बीते दिनों कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने के इस तरह के धमकी भरे पत्र रेलवे को मिले थे।

Exit mobile version