Monday, November 25

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

ए.सी.बी. ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी जमीन के रूपान्तरण अन्तर्गत 90-ए करवाने की एवज में जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-9 के लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार द्वारा 1 लाख रुपये, रूकमणि गिरदावर (भू-अभिलेख निरीक्षक) द्वारा 1 लाख रुपये, रविकांत शर्मा गिरदावर (भू-अभिलेख निरीक्षक), खेमराज मीणा कनिष्ठ अभियंता द्वारा 40 हजार रुपये, श्रीराम शर्मा पटवारी द्वारा 20 हजार रुपये, विमला मीणा गिरदावर (भू-अभिलेख निरीक्षक) एवं उसके पति दलाल महेश चंद मीणा (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से कुल 13 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रेप कार्यवाही करते हुवे आरोपी लक्ष्मीकांत गुप्ता तहसीलदार को 50 हजार, रूकमणि गिरदावर को 20 हजार, कनिष्ठ अभियंता जेडीए जोन-9 जयपुर, खेमराज मीणा, को 40 हजार, गिरदावर रविकांत शर्मा (भू-अभिलेख निरीक्षक) को 20 हजार एवं पटवारी श्रीराम शर्मा को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मामले में आरोपी विमला मीणा गिरदावर (भू-अभिलेख निरीक्षक) एवं दलाल महेश चंद मीणा (प्राईवेट व्यक्ति) को भी संलिप्तता के आधार पर मौके पर गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच की जाएगी।

Exit mobile version