Sunday, November 24

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

भजनलाल सरकार जल्द ही 300 वर्गगज के भूखंड देने जा रही है। सरकार की यह योजना आवासहीन, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू जातियों के लोगों के लिए है। गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन परिवारों को जमीन के पट्टे देंगे।

जानकारी के अनुसार सरकार ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश के सभी जिला परिषदों के सीईओ को जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही सभी सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि 5 सितंबर तक पात्र परिवारों से आवेदन ले लिए जाएं और उन आवेदनों की सूची तैयार कर 7 सितंबर तक पंचायतीराज विभाग को भेजी जावे।

इस योजना को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी सरकार की ओर से तय किए गए हैं। जिसके तहत एक हजार से कम आबादी वाले गांवों में 2 रुपए प्रति वर्गमीटर, एक हजार से दो हजार तक आबादी वाले गांवों में 5 रुपए और दो हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में 10 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से भूखंड दिए जायेंगे। प्रत्येक परिवार को 300 वर्गगज जमीन ही di जाएगी।

जानकारों का मानना है कि इससे समाज के वंचित वर्ग के लोगों को घर बनाने का मौका मिलेगा। समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की यह अच्छी कोशिश है। शुरुआती आंकलन के अनुसार इस योजना से 8 से 9 हजार परिवार लाभान्वित हो सकेंगे।

वहीं इस योजना को लेकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिंता भी व्यक्त कर दी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस योजना की जानकारी जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। सरकार को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना चाहिए। जिससे वास्तविक जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Exit mobile version