जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजधानी जयपुर को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए भजनलाल सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार जयपुर पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर की विरासत के संरक्षण के साथ विकास कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिससे जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा व सुरक्षित माहौल और सुविधा मिल सके।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने बजट में चार दिवारी शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।विरासत संग्रहालय (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट) को विकसित किया जाए, जिससे कि यहां पर कलाकार और शिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सके और वे अपने उत्पादों का विक्रय भी कर सकें। बैठक में जल महल की पाल के सौंदर्यकरण, मानसागर झील में वाटर लेजेर शो और बोटिंग कराने के साथ आमेर मावठा पार्किंग समस्या के निराकरण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।