Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

बांग्लादेश में हिंसा और हिन्दओं पर हो रहे अत्याचार के बाद राजस्थान में भी गुस्सा है। आज प्रदेश के कई जिलों में बाजार बंद है। कई जगह मौन जुलूस निकाले जा रहे हैं। जयपुर सहित 5 जिलों (जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सीकर) में बुधवार को बाजार बंद है। इसके अलावा तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह मौन जुलूस निकालकर नाराजगी जताई गई। मंदिरों में महायज्ञ, संकीर्तन कर हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में शांति की कामना की जा रही है।

राजधानी में 12 बजे तक बंद
जयपुर के बाजार आज  दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। चित्तौड़गढ़ में दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद करने की घोषणा की गई है। इसी तरह राजसमंद व उदयपुर में दोपहर 2 बजे, सीकर में दोपहर 3 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।  सवाई माधोपुर में दोपहर 3 बजे विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। दौसा, जैसलमेर में शाम 5 बजे मौन जुलूस निकाला जाएगा।

Exit mobile version