Friday, November 22

ट्रेप कार्रवाई के दौरान आरोपी एएसआई के पास से 1 लाख 82 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़।

एसीबी जयपुर थर्ड यूनिट द्वारा आज कार्रवाई करते हुए एएसआई बलबीर सिंह पुलिस थाना खोह-नागोरियान और उसके दलाल केशवसिंह (प्राइवेट व्यक्ति) को 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर की थर्ड यूनिट को परिवादी द्वारा एक शिकायत मिली थी कि उसके एवं उसके भाई के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में कार्रवाई नहीं कर आरोपी नहीं बनाने की एवज में खोह-नागोरियान थाना में तैनात आरोपी अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह द्वारा अपने दलाल केशव सिंह (पप्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर-द्वितीय के उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर-तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके बाद आज उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी दलाल केशव सिंह को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी एएसआई बलबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि ट्रेप कार्रवाई के दौरान आरोपी एएसआई बलवीर सिंह के थाना परिसर में स्थित सरकारी आवासीय क्वार्टर की तलाशी में 1 लाख 82 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि भी बरामद हुई है। जिसके संबंध में आरोपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Exit mobile version