Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत अक्टूबर महीने में 4 दिन मुफ्त बस यात्रा कराई जाएगी। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने में सबसे पहले 5 अक्टूबर को यानी आज मुफ्त बस यात्रा की जा सकेगी। इसके बाद 22, 23 और 24 अक्टूबर को भी रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा। रोडवेज प्रबंधन अतिरिक्त बसों की सुविधा जुटाने में लगा है। रोडवेज बस में Online रिजर्वेशन करवाने की सुविधा भी दी गई है।

रोडवेज बस की मुफ्त यात्रा के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। सभी लोग रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ नहीं उठा सकेंगे। यह सुविधा खास उनको मिल सकेगी जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार
अक्टूबर महीने में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चार दिन प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है। यही वजह है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षा देने वाले अभार्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर यानी आज लिपिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों परीक्षाओं में 20 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा का जो निर्णय लिया गया है, उससे बस स्टैंड पर हालात बेकाबू होने की संभावना है। हाल ही में सितंबर महीने में CET परीक्षा के दौरान काफी परेशानी हुई थी। इस वजह से निगम ने इसकी उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। रोडवेज प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।

Exit mobile version