जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
गैंगस्टर रहे आनंदपालसिंह एनकाउंटर मामले में आज सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। सीबीआई कोर्ट ने आनंदपालसिंह एनकाउंटर में शामिल रहे चूरू के तत्कालीन एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने व पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर कुछ सवाल भी खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि 24 जून, 2017 की रात को चूरू जिले के रतनगढ़ के मालासर गांव में स्थित श्रवणसिंह के घर में छिपे बैठे गैंगस्टर आनंदपालसिंह का एनकाउंटर किया गया था। एनकाउंटर के बाद ही आनंदपाल के परिजनों ने इसे फर्जी बताते हुए जांच की मांग की थी। परिवार की ओर से केस भी दर्ज करवाया गया था।
कुछ समय बाद ये मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई की ओर से कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दी गई थी। आनंदपाल की पत्नी के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था कि आनंदपालङ्क्षसह के शरीर पर चोट के निशान थे। मौके पर मिले अन्य सबूत भी साबित करते हैं कि आनंदपालसिंह का एनकाउंटर फर्जी था। इसके बाद कोर्ट ने आनंदपालसिंह एनकाउंटर में शामिल तत्कालीन चूरू एसपी (आईपीएस) राहुल बारहठ, तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश चौधरी, डीएसपी सूर्यवीरसिंह राठौड़, आरएसी हैड कांस्टेबल कैलाश के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर, 2024 को होगी।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Sunday, November 24