Friday, November 22
– समाज के दोनों नेताओं ने वीडियो जारी कर दी समझौते जानकारी

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

करणी सेना के दो संगठनों में समझौता हो गया है। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना ने वीडियो जारी कर समझौते की जानकारी दी है।


जयपुर के चित्रकूट क्षेत्र में 12 जुलाई की रात को दो संगठनों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसमें मारपीट-फायरिंग किए जाने आरोप लगाए गए थे। मारपीट के दौरान महिपालङ्क्षसह मकराना के सिर में चोट लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। दोनों पक्ष समाज में अपना महत्वपूर्ण अस्तित्व रखते हैं। ऐसे में राजपूत समाज के वरिष्ठजनों ने दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किए। काफी प्रयासों के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजपूत समाज के वरिष्ठजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क्योंकि उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो संगठनों के आपसी झगड़े से समाज को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसे भांपते हुए श्री राजपूत सभा के पदाधिकारियों और समाज के अन्य संगठनों ने सुलह के प्रयास शुरू किए। इस पर शिवसिंह शेखावत और महिपालसिंह मकराना दोनों ने समाज के वरिष्ठजनों की बात मानी और समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए समझौता कर लिया। शिवसिंह शेखावत ने वीडियो जारी करते हुए राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना से माफी मांगी। उधर महिपालसिंह मकराना ने भी समाज के लोगों से आह्वान किया कि हमें आपस में नहीं लडऩा है। एकजुट होकर काम करेंगे तो समाज की आवाज बुलंद कर पाएंगे।

समाज की राजनीति को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार समाज के सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज के कई अलग-अलग संगठन एकजुट होकर साथ आ गए थे। इन संगठनों ने मिलकर समाज की आवाज बुलंद करने का आह्वान किया था। लेकिन कुछ संगठन अपने स्तर पर काम करना चाहते थे।


बताया जा रहा है कि महिपालसिंह मकराना पिछले काफी समय से इस प्रयास में जुटे थे कि समाज का जो भी मजबूत संगठन अकेले अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, उसे भी एक मंच पर लाया जाए और समाज के एक बड़े संगठन में विलय कराया जाए ताकि राजपूत समाज की ताकत और ज्यादा हो सके। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार यानि 12 जुलाई की रात को भी इसी विषय पर बातचीत के लिए महिपालसिंह मकराना अपने कुछ साथियों के साथ शिवसिंह शेखावत से मिलने गए थे। बातचीत के दौरान कुछ विवाद हो गया और फिर एक दूसरे के साथ मारपीट और फायरिंग के आरोप लगाए गए थे।

Exit mobile version