जालौर, राजस्थान पल्स न्यूज।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सांचौर में नगर परिषद में आयुक्त के पद पर नियुक्त योगेश आचार्य के यहां पर छापेमारी की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस पद पर योगेश आचार्य को हाल में नियुक्त किया गया था। इसके बाद विधायक जीवाराम चौधरी ने विधानसभा में फर्जी पट्टों का मामला उठाते हुए सांचौर नगर परिषद को जोधपुर संभाग की भ्रष्ट नगर परिषद बताया था। उसके बाद अब एसीबी की टीम की कार्रवाई सामने आई है।
पहले भी लग चुके है आरोप
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त योगेश आचार्य पर पहले भी कई आरोप लगे हैं। सूत्र बताते है कि बाड़मेर में नगर परिषद के आयुक्त रहते हुए घोटाला करने का आरोप है। इसके अलावा बाड़मेर नगर परिषद में रहते हुए सफाई कर्मी लगाने में फर्जीवाड़े का आरोप है। इसी मामले में योगेश सहित अन्य अधिकारियों को निलम्बित किया गया था।