Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सरकारी महकमों में काम करने वाले कार्मिक घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बाद भी रिश्वत खोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जयपुर में सामने आया है, जहां पर मुहाना थाने में कार्यरत कांस्टेबल वी पी सिंह को एसीबी टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्चत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक  डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सीबी. की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ परिवाद में समझौता कराने और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में   कांस्टेबल वीपी सिंह कानिस्टेबल, पुलिस थाना मुहाना, जयपुर आयुक्तालय ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जयपुर में उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा ने टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई की। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version