Sunday, September 22

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की न्याय पदयात्रा बुधवार को जयपुर पहुंची।

यह पदयात्रा गत तीन अगस्त को करौली से रवाना हुई जो गंगापुर, लालसोट, बस्सी से होते हुए जयपुर पहुंची। जयपुर में न्याय यात्री ‘घाट की घुणी’ में विश्राम करेंगे जिसके पश्चात यह यात्रा बृहस्पतिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचेगी जहां बड़ी संख्या में छात्र ‘न्याय हुंकार रैली’ में शामिल होंगे। इस ‘न्याय हुंकार रैली’ में एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति शामिल होगी। इस यात्रा ने करौली से जयपुर तक 181 किलोमीटर की लंबी दूरी आज शाम तक तय की है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि एबीवीपी की ‘न्याय हुंकार रैली’ राजस्थान सरकार की विफलताओं का पोल खोलने वाली होगी।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, सरकार नई समस्याओं को बढ़ावा दे रही है। दुष्कर्म जैसे अमानवीय अपराधों की प्रदेश में बढ़ रही संख्या प्रदेश सरकार की विफलताओं की देन है।

Exit mobile version