Monday, September 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चुनावों की तिथियां घोषित करने की मांग लगातार उठाते आ रहे हैं। जयपुर में आज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।

प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय का में गेट खोलकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर पहुंच गए। यहां पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया है। फिलहाल एबीवीपी के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन एक दूसरे को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित मीणा ने कहा- राजस्थान सरकार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हम शांतिप्रिय तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार से चुनाव की तारीख ऐलान करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर सरकार ने हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया। प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

कांग्रेस सरकार ने लगाई थी रोक  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री मनु दाधीच ने कहा कि बीते साल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव पर रोक लगा दी थी। तब बीजेपी के नेताओं ने छात्र संघ चुनाव शुरू करने की मांग की थी लेकिन इस बार भाजपा सरकार चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है, जो पूरी तरह गलत है। इसके खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़कों पर उतर विरोध कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, मगर हम इससे नहीं डरेंगे।

Exit mobile version