जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
राजधानी में आज सुबह लो-फ्लोर बस ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। बुजुर्ग मोबाइल पर बात करते हुए पार कर रहे थे। गलतागेट थाना पुलिस ने जेसीबी से बस को हटाकर शव को निकाला।
थाना (नॉर्थ) पुलिस के अनुसार हादसे में रोशन अली (62) निवासी गया (बिहार) की मौत हो गई। वह जयपुर में अपने बेटे से मिलने आए थे। पुलिस ने लो-फ्लोर बस को जब्त कर करीब आधे घंटे की मशक्कत कर जाम को खुलवाया। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग का बेटा अरुण दिल्ली रोड पर किराए से रहकर मजदूरी करता है। बेटे से मिलने के लिए रोशन अली जयपुर आए हुए थे। सुबह करीब 11:15 बजे वह आमेर जाने के लिए घर से निकले थे। ईदगाह के पास मोबाइल पर बात करते हुए रोशन अली सड़क पार कर रहे थे।
इस दौरान जन्माष्टमी के दौरान रूट डाइवट होने पर सांगानेर से आमेर जा रही लो-फ्लोर बस ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। बस उन्हें रौंदते हुए ऊपर से निकल गई, टायर के नीचे उनका पैर फंस गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।