जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
जिले के बगरू क्षेत्र में आज सुबह एक बालक सड़क पर चल रहा था, इस दौरान पैर फिसलने से वह नाले में जा गिरा। दोस्तों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हाथों से निकल गया। समीप की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे छीपा मोहल्ले में रहने वाला पीयूष (15 साल) अपने दोस्तों के साथ सड़क पर चल रहा था। इस दौरान सड़क पर पानी भरा था, उसका पैर फिसल गया, तो वह नाले में जा गिरा। उसके साथ चल रहे दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन हाथों से निकल गया। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ पानी में खेल रहा था। उस वक्त यह हादसा हो गया। सड़क बना यह नाला करीब 5 फीट गहरा और तीन फीट चौड़ा बताया जा रहा है। उसका कवर भी हट हुआ था।
जेसीबी से नाले की खुदाई
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद सिविल डिफेंस, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू करना शुरू किया। अभी तक नाले को जेसीबी की मदद से खोदा जा चुका है, लेकिन पीयूष का पता अब तक नहीं चला है। बच्चा छठी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार यह नाला कस्बे के बाहर मुख्य नाले में जाकर मिलता है। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है।