Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फर्जी खाता किराए पर प्राप्त कर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

जयपुर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल पुत्र गंगाधर निवासी लक्ष्मणगढ़, सीकर, अलकेश पुत्र रामचंद्र निवासी लक्ष्मणगढ़, सीकर, नरेशकुमार पुत्र बजरंगलाल निवासी फतेहपुर, सीकर, नरेश पुत्र सत्यवीर निवासी चिड़ावा, झुंझुनूं, राजकुमार पुत्र ओंकारलाल, वल्लभनगर, उदयपुर, प्रदीप पुत्र बलवीरसिंह निवासी बग्गड़, झुंझुनूं, जितेंद्र पुत्र रामलाल निवासी वल्लभनगर, उदयपुर और भरत पुत्र शंकर मेघवाल निवासी मावली, उदयपुर हैं।

जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिव एनक्लेव कॉलोनी स्थित शिव हाइट्स के फ्लैट नंबर 305 में 7-8 लड़के रहते हैं, जो संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। मानसरोवर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एसआई अजयसिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल दिनेश को शामिल किया गया।

मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फलैट नम्बर 305, शिव हाईट्स, शिव एन्कलेव कॉलानी मानसरोवर पर दबिश दी।

दबिश व चैकिंग के दौरान आठों आरोपियों प्रदीप, नरेश पुत्र सत्यवीर, राजकुमार, अलकेश, जितेन्द्र, अनिल, भरत मेघवाल, नरेश कुमार को दस्तयाब कर मौके से आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन साइट पर 1. LASER247.com 2. GOLD365 3. Sanwaliya pay 4. MD Pannel नाम की साइट पर कार्य करते हुए 6 लेपटोप, 16 मोबाइल फोन, रूपयों का हिसाब किताब लिखी हुई 6 डायरी, विभिन्न बैंकों व लोगों के 8 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों व लोगों के 10 पासबुक, 11 चैकबुक (विभिन्न बैंकों व लोगों के) को बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से बरामद रजिस्टरों में लाखों रूपयों का हिसाब किताब का इन्द्राज किया हुआ है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

ऐसे करते थे वारदात
उन्होंने बताया कि आरोपीगण ऑनलाइन साइट MD Pannel (महादेव) पर किराये से प्राप्त किये गये बैंक खातों का इन्द्राज कर देते हैं। जिसके बाद अन्य साथियों के सहयोग से ऑनलाइन साइट1. LASER247.com 2. GOLD365 पर ऑनलाइन गेम्स में रुपए लगाने तथा जीतने का झांसा देकर रूपये लगवाते, जो रुपए इनके किराये के खातों में आ जाते हैं। जिसके बाद ऑनलाइन साइट पर खेल गये गेम्स वाले व्यक्तियों को हराकर रुपए अपने स्वयं किराये के खातों में डालकर निकाल लेते हैं। इस प्रकार आरोपी अज्ञात व्यक्तियों के बैंक खाते किराये पर लेकर, इन बैंक खातों में काफी संख्या में ऑनलाइन गेम्स/फ्रॉड के रुपए ट्रान्सफर कर, ऑनलाइन गेम्स में जीतने का प्रलोभन देकर उनसे ऑनलाइन गेम्स पर रुपए लगवाकर धोखाधड़ी करते हैं। अधिकतर बैंक खातें फर्जी / किराये के उपयोग में लेते है।

Exit mobile version