Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रदेश की 586 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जानकारी देते हुए कहा है कि केन्द्रीय क्षय अनुभाग ने इस बारे में घोषणा की है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने विभाग की सराहना की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी रोग मुक्ति के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। केन्द्रीय क्षय अनुभाग ने टीबी रोग को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए गए कदमों को सार्थक बताया है। विभाग की रिपोर्ट में राज्य की 586 ग्राम पंचायतों को टीबी से मुक्त बताया है। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट की जानकारी दी है।

इस रिपोर्ट के खुलासा होने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि सरकार टीबी रोग को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए लगातार जुटी हुई है। विभाग के जरिए टीबी रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और योजनाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सरकार और विभाग को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि आगे भी राजस्थान को टीबी से मुक्त करवाने के लिए तत्परता के साथ अभियान को संचालित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्ति को लेकर 24 मार्च, 2023 को वाराणसी में अभियान की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने टीबी उन्मूलन प्रयासों के चलते इस अभियान को ‘टीबी मुक्त पंचायत’ अभियान का नाम दिया। इस अभियान का उद्देश्य देश की पंचायतों को टीबी रोग से मुक्त करना है।

Exit mobile version