Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

बारिश ने राजधानी की दशा बिगाड़ कर रख दी है। चोरों और पानी ही पानी दिख रहा है। हालात ऐसे है कि कल स्वतंत्रता दिवस मनाने के एक जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की एक स्कूल में छात्र और स्टाफ गया था। लेकिन बारिश ने ऐसा रोद्र रूप दिखाया कि स्कूल से घर जाने में 32 घंटे लग गए। सभी बच्चे और स्कूल स्टाफ को पूरी रात स्कूल में ही काटनी पड़ी। असल में जयपुर ग्रामीण के फागी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए 42 बच्चे और 8 शिक्षक सुबह पहुंचे थे, लेकिन वो आज शाम साढ़े चार बजे तक स्कूल में ही फंसे रहे। ग्रामीणों ने बच्चों की मदद की। इसके बाद खाना खाकर रात वहीं गुजारी। आज सुबह 24 घंटे बाद भी बच्चे स्कूल में ही फंसे रहे। शाम करीब 4 बजे 32 घंटे बाद बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

स्कूल में फंसे विद्यार्थी  के अनुसार वे कल सुबह 8:30 बजे स्कूल पहुंचे थे। स्कूल पहुंचते ही कार्यक्रम के साथ-साथ बारिश भी शुरू हो गई। इसकी वजह से जगह-जगह पानी भरने लगा। भारी बारिश के कारण मासी नदी का बहाव तेज हो गया। नदी का जलस्तर भी बढ़ता गया। स्कूल में आने जाने के एक मात्र रास्ते पर पानी भर गया। पानी स्कूल में भी आने लगा। इस कारण 8 शिक्षक और 42 विद्यार्थी स्कूल में ही फंस गए।

उमस और गर्मी ने किया बेहाल
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में से कइयों की उम्र काफी छोटी थी। गर्मी, उमस और अंधेरे में विद्यार्थी परेशान हो गए। गांव के लोगों ने ही छात्रों के लिए खाने की कुछ चीजें पहुंचाई। इससे उन्हें भूख से राहत मिली, लेकिन छात्र पूरी रात घर जाने का इंतजार करते रहे। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया। आज 16 अगस्त की सुबह तक भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची।

स्कूल में फंसे सभी बच्चे स्कूल के आसपास के गांव मुराडी, धुंवालिया के रहने वाले हैं। जो ज्यादातर चौथी से छठीं क्लास में पढ़ते हैं। आखिर बच्चों के वीडियो सामने आने के बाद आज शाम 4 बजे बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

Exit mobile version