Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

फर्जी बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर उपलब्ध करवाने वाली गैंग के 4 सदस्यों को मानसरोवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 एटीएम, 36 चैक बुक, 7 मोबाइल, 6 सिम, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी तुलसीराम शर्मा, प्रदीप शर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत शर्मा निवासी माच गांव, तहसील आबू रोड, सिरोही, अनिल खीचड़ पुत्र रामनिवास खीचड़ निवासी जसवंतगढ़, नागौर तथा सचिन पुत्र जयप्रकाश मेघवाल निवासी ततारपुर, अलवर हाल महेश नगर, जयपुर हैं।

आरोपियों से बरामद एटीएम, चेकबुक और स्टाम्प

ये आरोपी लोगों को झांसा देकर नौकरी व सैलरी के नाम पर अलग-अलग बैंक में खाते खुलवाते थे। इन खातों को साइबर ठगों को सप्लाई कर देते थे।

ये आरोपी ने व्यक्तियों को झांसा देकर उनके नाम से किरायानामा बनाते हैं तथा किराया नामा के आधार पर फर्जी तरीके की कंपनी की मोहर बनाकर कंपनी को उद्यम साइट पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लेते हैं। कंपनी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर अलग अलग बैंकों में खाता खुलवा लेते तथा इन बैंक खातों में फर्जी सिम जो इनके पास होती है, उनके नंबर रजिस्टर्ड करवा लेते हैं। बैंक खाता खुलने के बाद इन बैंक खातों व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों को साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को किराए पर उपलब्ध करवा देते, को इन खातों में करोड़ों रुपए का अवैध लेन देन कर लेते हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी सारा सामान भी बरामद किया है। जिनमें एटीएम, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड, दिल्ली मेट्रो कार्ड, पासबुक, स्कैनर, स्पीकर, तीन भरे हुए चेक सहित काफी समान शामिल है।

Exit mobile version