जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भजनलाल सरकार अब जलदाय विभाग में कर्मचारियों की भर्ती निकालने जा रही है। सरकार जल्द ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति निकालने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार को डीडवाना जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जलदाय विभाग जल्द ही 25 हजार कार्मिकों की भर्ती करेगा। इसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
डीडवाना जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जलदाय मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरी देने का जो वायदा किया है, वो हम पूरा करेंगे। इसके अलावा संविदा कर्मियों को नियमित करने की जो घोषणा सरकार ने की है, उसे भी हम पूरा करेंगे। मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है। हमारी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नहीं है, जो पांच साल पूरे होने पर भी घोषणाएं पूरी नहीं कर पाएं। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा की हमारी सरकार, प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में 4 लाख नौकरी देने का वादा किया है। बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से सदन में दावा किया गया था कि वह 5 साल में इतनी भर्तियां निकालेंगे। वहीं चर्चा की जा रही है कि प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में रोजगार का मुद्दा फिर से तुल न पकड़े इसके लिए भाजपा नेता और मंत्री रोजगार और नौकरी की घोषणा कर रहे हैं।