जयपुर में 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित दूध का कलेक्शन लेकर कंपनी में जा रहा था। इस दौरान कुछ बदमाश ने पीड़ित की आंखों में मिर्ची पाउडर दाल दिया। फिर रुपए लूटकर ले गया। घटना मुहाना थाना इलाके की है।
पीड़ित कालूराम कुमावत (44) ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन का दूध का कलेक्शन लेकर कम्पनी जा रहा था। केशववाला के कच्चे रास्ते में एक बदमाश बाइक पर बैठा था। अचानक बाइक से उतरकर कालूराम की तरफ चलने लगा। कालूराम के पास आते ही आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद पीड़ित कालूराम बाइक सहित नीचे गिर गया। बदमाश ने इस का फायदा उठाया। पैसों से भरा बैग लेकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को सम्भाला। पुलिस को लूट की जानकारी दी।
मुहाना थाना पुलिस ने बताया- कालूराम कुमावत दूध के पैसों का कलेक्शन का काम किया करता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कालूराम से पूछताछ कर बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकेबंदी लगवाई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं।