Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़ ।

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा  में है। असल में बीते दिनों लॉरेंस ने सिने अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी, इसके बाद से ही उनका नाम देशभर में चर्चा में आ गया है। अब क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने देने की घोषणा कर दी है। राज शेखावत ने गुजरात से वीडियो जारी कर यह घोषणा की है।

राज शेखावत ने कहा- उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उनके आदरणीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी। ऐसे में जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा। उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए जाएंगे। हमें सुरक्षित और भय मुक्त भारत चाहिए। उन्होंने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा का दायित्व लेने की बात भी कही है।

गोगामेड़ी की पत्नी बोलीं- बयान का समर्थन नहीं
इस मामले पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने भी अपना बयान दिया है। शेखावत ने कहा है कि राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस के एनकाउंटर को लेकर जो बयान दिया गया है। वह उनका निजी पक्ष है। विधिक प्रक्रिया के तहत एनकाउंटर या इस तरह की कोई घटना नहीं हो सकती, जिसकी उन्होंने मांग की है। शीला शेखावत ने कहा है कि हम तो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के विचारों पर काम करते हैं। हम लोग अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं। ना कि इस तरह लड़ाई लड़ें। हालांकि करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं के मन में क्या हो। इस बारे में तो वो भी ज्यादा नहीं कह सकती है। हमें तो न्याय मिलेगा। इसका पूरा विश्वास है, इसलिए हम न्याय का इंतजार कर रहे हैं।

शीला शेखावत ने यह भी कहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना थी। वहीं, राज सिंह शेखावत ने क्षत्रिय करणी सेना बनाई है। दोनों करणी सेना अलग-अलग हैं। हम राज सिंह शेखावत के किसी भी बयान का समर्थन नहीं करते हैं। हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। गौरतलब है कि पांच दिसंबर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। हाल ही में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ही ली है।  

Exit mobile version