दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
बारिश का कहर इन दिनों देश-विदेश तक है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों बारिश ने रोद्र रूप धारण कर रखा है, इस कारण लैंडस्लाइड(पहाड़ों भूस्खलन) हो रहा है। आज सुबह नेपाल से बुरी खबर सामने आई है। जहां पर भूस्खलन के कारण सड़क पर चल रही दो बसें नीचे बह रही त्रिशुली नदी में जा गिरी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बसों 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें से 50 के लापता होने की आशंका है, वहीं बस चालक सहित सात भारतीय यात्रियों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है, रेस्क्यू टीमें मौके पर जुटी है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। नेपाली मीडिया हाउस काठमांडू पोस्ट के अनुसार एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई।
यह हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन-अश्रित हाइवे पर सुबह साढ़े तीन बजे का बताया जा रहा है। लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन करने में टीमों को मुश्किलें सामने आ रही है।
पीएम पुष्प कमल दहल ने जताया दुख
इस हादसे के बाद नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने दुख जताया है। पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नारायणगढ़-मुग्लिन रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड से बस बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मुझे काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि वे सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें सही सलामत बचाने का निर्देश देते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बस काठमांडू जा रही थी, इसमे करीब 24 लोग थे। वहीं दूसरी बस में 41 लोग बताए जा रहे हैं।
ज्ञात रहे बीते सात दिनों से नेपाल में बारिश कहर है, इसके चलते लैंडस्लाइड हो रही है, अब तक कई मौते भी हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में बाढ़ के हालात है, सैकड़ों मकान पानी में बह गए है, कई ध्वस्त भी हो चुके हैं।
इधर भारत में भी कहर
उत्तर भारत के कई राज्यों से भी इन दिनों भारी बारिश तबाही मचा रही है। देश भी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में बारिश कहर बरपा रही है।