Sunday, September 22

लीमा। दक्षिणी अमरीका के महाद्वीप के पेरू में सोमवार देर रात को वहां के निवासियों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की माने तो ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) के अनुसार रात को करीब 02ः22 बजे यह झटके उत्तरी पेरु में महसूस किए गए है।

भूकंप का केन्द्र 3.80 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 76.28 डिग्री पश्चिम देशांतर और सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई पर स्थित बताई जा रही है। हलांकि भूकंप के तेज झटकों के बावजूद किसी तरह की जान माल के नुकसान के समाचार सामने नहीं आए है। लेकिन एक बारगी तेज झटकों की बजह से लोग सकते में आ गए।

Exit mobile version