वेलिंगटन, 31 जुलाई (वार्ता) न्यूजीलैंड की सत्तारुढ़ लेबर पार्टी ने अक्टूबर 2023 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अपने पार्टी की प्रतिबद्धताओं को व्यक्त किया है।
पार्टी के अध्यक्ष जिल डे ने कहा कि लेबर पार्टी अपनी मौजूदा टीम को मजबूत कर रही है और रोटी-रोजी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह मुद्दा न्यूजीलैंडवासियों के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता हैं।
श्री डे ने लेबर पार्टी के एक बयान में मुद्रास्फीति की घटती दर और रिकॉर्ड कम बेरोजगारी जैसे भविष्य के अवसरों का हवाला देते हुए कहा कि यह चुनाव इस बारे में है कि कठिन समय में न्यूजीलैंडवासियों का सबसे अच्छा साथ कौन देता है। उन्होंने कहा कि लेबर की योजना मुद्रास्फीति में कटौती करना, जीवनयापन की लागत कम करना, लोगों और समुदायों को सुरक्षित रखना और शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास में निवेश करना है।