नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
लेबनान में बुधवार को एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। इस बार वॉकी- टॉकी और सोलर डिवाइस में धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को ब्लास्ट वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइस में हुए हैं। धमाके उस समय हुए जब हिज्बुल्लाह के कमांडरों ने इन डिवाइस को हाथ में पकड़ा हुआ था। हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे।
इस बीच हिज्बुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने के लिए मिसाइल दागी हैं। जानकारी के मुताबिक लेबनान से किरयात शमोना पर करीब 20 रॉकेट दागे गए। आईडीएफ का कहना है कि कुछ रॉकेटों को रोक दिया गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसने इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ कई शहरों में पेजर ब्लास्ट हुआ था। सैंकड़ों पेजर करीब घंटे भर के अंतराल में फट गए थे। इसमें 28 लोग मारे गए और करीब 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस पेजर हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस साजिश के पीछे उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद है। हिज्बुल्लाह ने इन हमलों का बदला लेने की धमकी भी इजरायल को दी है।