नई दिल्ली। पश्चिमी एशिया में ईरान-इजरायल के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। आज ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों सहित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ साइबर अटैक हुए हैं। इन साइबर हमलों के बीच ईरान सरकार की लगभग सेवाएं बाधित हुई हैं। इस साइबर अटैक के बाद अनहोनी की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं, जिसे लेकर दुनिया भी सहम उठी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह साइबर अटैक ईरान पर यह इजरायल के जवाबी हमले की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। ईरान के साइबर स्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने घोषणा की है कि न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका सहित ईरान के लगभग सभी सरकारी बलों को गंभीर साइबर हमलों और सूचना चोरी का सामना करना पड़ा है।
ईरान इंटरनेशनल के अनुसार ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा है कि ‘ईरान सरकार की लगभग हर सेक्टर, न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका, इन साइबर हमलों से प्रभावित हुई है। इसकी वजह से अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं। हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर भी साइबर हमला हुआ है। ये घटनाएं देश भर में फैली कई क्षेत्रों का एक छोटा सा हिस्सा मात्र हैं।’
गौरतलब है कि एक अक्टूबर को ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 200 मिसाइलों से हमला किया गया था। जिसमें इजरायल के सुरक्षा कवच आयरन डोम ने बहुत सी मिसाइलों को हवा में मार गिराया था लेकिन कुछ मिसाइलेें इजरायल के शहरों में गिरी थीं। इस हमले के बाद से ही दुनिया भर में इजरायल के जवाबी हमले को लेकर चिंताएं भी थीं।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को चेतावनी भी दी थी कि हाल ही में हुए ईरानी मिसाइल हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि यह उनके देश की जवाबी कार्रवाई ‘घातक‘ और ‘आश्चर्यजनक’ होगी।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23