Tuesday, December 3

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आंदोलनकारियों ने अवामी लीग के दफ्तरों को जला दिया है। सूत्रों के अनुसार करीब साढ़े चार सौ पुलिस स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि हसीना की पार्टी के कई नेताओं की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा शव मिल चुके हैं, मृतकों में नेताओं के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी है।  बांग्लादेश में बदतर हो रखी स्थिति के चलते पुलिस न थानों में नजर आ रही ही है और न ही यातायात प्रबंधन में कही दिख रही है। पूरे बांग्लादेश में पुलिस थानों और पुलिस केन्द्रों पर हमले हुए हैं और दर्जनों पुलिसकर्मियों के मारे जाने के समाचार आ रहे हैं।  उपद्रवियों ने फेनी में पूर्व सांसद निजाम उद्दीन हजारी और अलाउद्दीन अहमद चौधरी नसीम के घरों में आग लगा दी और लूटपाट की है।  

जान बचाना हुआ मुश्किल
प्रदर्शन आयोजकों और जमात के लीडर्स की अपील के बावजूद भीड़ बेकाबू है और जगह जगह थानों को जला रही है।अपनी जान बचाने के लिए कई शीर्ष पुलिस अधिकारी छिप गए हैं और पुलिस स्टेशन खाली पड़े हैं। पुलिसकर्मी खुद अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। ताकि वे अपनी ड्यूटी पर वापस लौट सकें। गैर-कैडर अधिकारियों और सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले बांग्लादेश पुलिस सेवा एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज में अपनी शिकायतों और काम रोकने की घोषणा की है। 

वापस ड्यूटी पर लौटने की अपील
अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शाहिदुर रहमान, जिन्हें मौजूदा हालातों से निपटने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया था।  उन्होंने ने पुलिस बल से धीरे-धीरे अपने काम को फिर से शुरू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया है। शाहिदुर रहमान ने कहा, “पुलिस लोगों की दोस्त है और जनता के लिए काम करती है।  पुलिस के बिना समाज की कल्पना नहीं हो सकती है, इसलिए पुलिस सदस्यों से एक बार फिर अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धीरे धीरे अपने काम पर लौटें।

ढाका के लिए इंडिया से विशेष उड़ाने, एयर इंडिया और इंडिगो ने चलाई
बांग्लादेश से भारतीय लोग अपने वतन आ सके, इसके लिए एयर इंडिया और इंडिगो की ओर से ढाका के विशेष उड़ाने संचालित की है। बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति के बीच 400 से अधिक लोग वापस भारत आए है। बच्चे और बड़े शामिल है। सूत्री के अनुसार एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बुधवार सुबह 6 शिशुओं सहित 205 लोगों को ढाका से नई दिल्ली लेकर आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि इंडिगो की विशेष उड़ान ने भी बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए मंगलवार को ढाका से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी।  एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट, जो मंगलवार देर रात बांग्लादेश की राजधानी के लिए रवाना हुई, उसको नियो विमान के साथ संचालित किया गया था। वहीं एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि  ढाका हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद, इंडिगो ने 06 अगस्त ढाका से कोलकाता के लिए एक विशेष उड़ान भरी थी। ताकि भारतीय नागरिकों को लाया जा सके।

मामले से जुड़े सूत्र के अनुसार  इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट ने ढाका से कोलकाता तक 200 से अधिक यात्रियों को पहुंचाया जा चुका है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि भारत और ढाका के बीच सामान्य उड़ान बुधवार को फिर से शुरू होने वाली है। इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक डेली फ्लाइट और कोलकाता से दो डेली सर्विस संचालित करती है। एयर इंडिया बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें शुरू करेगी।

Exit mobile version