ढाका अमेरिका ने बंगलादेश में जारी राजनीतिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।
अमेरिका की ओर से यह चिंता बंगलादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की स्थायी समित के सदस्य गायेश्वर चंद्र रॉय पर हुए हमले को लेकर व्यक्त की गयी है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “हम हिंसक कार्रवाई की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की बेवसाइट पर इस संवाददाता सम्मेलन को विस्तृत रूप से प्रकाशित किया गया है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार ने श्री मिलर से सवाल किया कि बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर लाखों लोगों ने ढाका में प्रदर्शन किया है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस दौरान पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों तथा विपक्षी दल के नेताओं पर बर्बर तरीके से हमला किया। इस हमले में विपक्ष के शीर्ष नेता रॉय के साथ सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
विपक्ष के खिलाफ बढ़ती पुलिस की बर्बरता और इस मामले पर स्पष्ट रूप से सरकार के सख्त रुख को देखते हुए आप स्थिति का आकलन कैसे करते हैं? बंगलादेश में विश्वसनीय और शांतिपूर्ण चुनाव की संभावना सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग क्या कदम उठाएगा?
इसके जवाब में श्री मिलर नेे कहा, “हम बंगलादेश में इस सप्ताह के शुरू में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हैं। हम बंगलादेश की सरकार से इस मामले में पारदर्शी तथा निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हैं और इस हिंसक कार्रवाई में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।”
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम सुरक्षित माहौल बनाने की मांग करते हैं, ताकि बंगलादेश के लोग शांतिपूर्वक एकत्रित हो सकते और अपनी चिंताओं को व्यक्त कर सके। हम सभी पक्षों से मौलिक अधिकारों और कानून व्यवस्था का आदर करने और हिंसा, उत्पीड़न तथा धमकी के कृत्यों से दूर रहने की मांग करते हैं।
इस दौरान एक अन्य पत्रकार ने सवाल किया कि हर कोई जानता है कि बंगलादेश में राष्ट्रीय चुनाव हुए थे। अमेरिका ने बंगलादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए एक वीज़ा नीति की घोषणा की है। इसके अलावा मौजूदा प्रधानमंत्री ने अमेरिका और यूरोपीय संघ को आश्वासन दिया है कि बंगलादेश स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे, लेकिन मुख्य विपक्षी दल ने पिछले सप्ताह देश की राजधानी में आगजनी, आतंक और बर्बरता फैलाई है। वे न केवल निजी संपत्ति बल्कि पुलिस संपत्ति पर भी हमला कर रहे थे। उन्होंने वहां सब कुछ जला दिया। उन्होंने राजधानी में युद्ध के मैदान जैसी स्थिति पैदा कर दी है। वे ऐसा चुनावी सरकार की मांग पर कर रहे हैं, जिसे बंगलादेश के सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। इस पर आपकी क्या टिप्पणी है?
इस सवाल के जवाब में श्री मिलर ने कहा, “जो उन्होंने पिछले सवाल के जवाब में कहा था, वही इस मामले में भी उनकी टिप्पणियां हैं।”
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23